अगले साल होने वाली उत्तर प्रदेश की 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा को फरवरी महीने में ही समाप्त कर दिया जाएगा. यानी बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में ही संपन्न करा ली जाएंगी. वहीं आने वाले एक हफ्ते के भीतर बोर्ड परीक्षा का टाइमटेबल भी जारी कर दिया जाएगा.
पिछले साल 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा 6 फरवरी से 10 मार्च 2018 तक चली थी. अब यूपी बोर्ड परीक्षा का आयोजन फरवरी के महीने तक ही होगा. दरअसरल प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री एंव माध्यमिक- उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा के मुताबिक परीक्षाएं जल्दी कराने के पीछे की मंशा बच्चों को त्योहार के मौसम में तनाव से मुक्ति दिलाना है.
अभी तक 10वीं-12वीं की परीक्षाएं होली के आगे पीछे पड़ती थी जिसकी वजह से बच्चों में काफी तनाव रहता था. डॉक्टर दिनेश शर्मा ने यह भी बताया आगामी परीक्षा में ब्लैक लिस्टेड स्कूलों को किसी भी सूरत में परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा. सभी परीक्षा केंद्रों में निर्धारित क्षमता के आधार पर ही परीक्षार्थियों को बिठाया जाएगा.