रेलवे में ग्रुप सी RRB ग्रुप-C के पदों पर भर्ती परीक्षा कल होगी. ये भर्ती परीक्षा 60 हजार पदों पर होगी. उम्मीदवारों को अपने परीक्षा केंद्र में ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी. RRB ने Admit Card 5 जुलाई को जारी किया था. जिन उम्मीदवारों ने RRB Alp Admit Card अभी तक डाउनलोड नहीं किया है, वे आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर अपना एडिमट कार्ड RRB Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं. कल ग्रुप सी के पदों पर भर्ती परीक्षा है, ऐसे में धोखाधड़ी करने वाले गिरोह काफी एक्टिव हो गए हैं. ये गिरोह उम्मीदवारों को नौकरी दिलाने का झांसा देते हैं और उनसे मोटी रकम वसूलते हैं. ऐसे में आपको रेलवे रेलवे में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह से सतर्क रहने की जरूरत है.
ग्रुप सी की पहले चरण की परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड होगी. इस परीक्षा में 75 सवाल पूछे जाएंगे. सभी सवाल ऑबजेक्टिव होंगे. इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 60 मिनट का समय दिया जाएगा.
1. मैथ: 20 सवाल !
2. जनरल साइंस: 20 सवाल!
3. जनरल इंटेलीजेंस एवं रीजनिंग: 25 सवाल!
4. जनरल अवेयरनेस और करंट अफेयर: 10 सवाल!