दिनाँक 09/10.12.2018 की रात को पुरानी दिल्ली रोड पर स्थित PC ज्वैलर्स की दुकान की छत काटकर दुकान के अन्दर से ज्वैलरी चोरी करने की वारदात को अन्जाम दिया गया था ।
उक्त वारदात के सम्बन्ध में थाना सैक्टर-14, गुरुग्राम में कानून की उचित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया था। उक्त अभियोग की वारदात की संगीनता को देखते हुए निरीक्षक नरेंद्र चौहान, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-17 व निरीक्षक नरेश, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-31, गुरुग्राम की पुलिस टीमों ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में चोरी की वारदात को अन्जाम देने वाले निम्लिखित 03 आरोपियों को दिनाँक 16.12.2018 को बांग्लादेश बॉर्डर से काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है:-
1. सफीबुल ईस्लाम पुत्र खालिद मंडल, उम्र 31 वर्ष ।
2. जफर हुसैन पुत्र मतिबुर रहमान उम्र 26 साल ।
3. सुल्तान ममताज उर्फ नाजमूल पुत्र असगर अली, उम्र 26 वर्ष ।
उक्त आरोपी को थाना सैक्टर-14, गुरुग्राम में अंकितशुदा अभियोग में काबू किया गया है। इनके कब्जा में मिले चोरी शुदा माल को बरामद कर लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ पर इन्होंने बतलाया कि इस वारदात में ये कुल 6 लोग शामिल थे तथा बचे हुए चोरों को भी गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इन्हें गुरुग्राम लाया जा रहा है तथा माननीय अदालत के सन्मुख पेश किया जाएगा। -अनुराग चौधरी