औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) की नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT) की परीक्षा में प्राइवेट परीक्षार्थी शामिल नहीं हो सकेंगे। शैक्षिक सत्र 2018-19 से लागू इस व्यवस्था के अनुसार विद्यार्थी को नियमित प्रशिक्षण लेने के बाद ही परीक्षा में बैठने की अनुमति होगी।
डायरेक्टोरेट जनरल ट्रेनिंग (DGT) के डिप्टी डायरेक्टर ट्रेनिंग दीपांकर मलिक की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि NCVT की अक्तूबर में हुई बैठक में इस पर चर्चा हुई थी। इसके बाद इसी वर्ष से प्राइवेट अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं देने का निर्णय लिया गया।
जानकारों के अनुसार परीक्षा में अभी तक पांच साल का अप्रेंटिसशिप अनुभव रखने वालों को बैठने का मौका मिलता था। इस तरह वे बिना नियमित प्रशिक्षण प्राप्त करके ही ITI का डिप्लोमा हासिल कर लेते थे। यह सुविधा मूलत: ITI किए बिना नौकरी करने वाले अभ्यर्थियों को मिला करती थी।