एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता सौरभ चौधरी ने विश्व रिकॉर्ड के साथ आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप में जूनियर 10 मीटर एयर पिस्टल का स्वर्ण पदक जीता. अर्जुन सिंह चीमा ने इसी स्पर्धा में कांस्य पदक जीता, जबकि भारतीय टीम सौरभ के शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन की बदौलत रजत पदक जीतने में सफल रही.
सौरभ, चीमा और अनमोल की भारतीय टीम ने 1730 के कुल स्कोर के साथ रजत पदक जीता. कोरियाई टीम ने 1732 अंक के विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया. रूस ने 1711 अंक के साथ कांस्य पदक जीता. सीनियर निशानेबाजों ने हालांकि निराश किया और वे एक बार फिर पदक जीतने में नाकाम रहे. एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता अभिषेक वर्मा ने पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल वर्ग में तीसरे स्थान के साथ फाइनल में जगह बनाते हुए पदक की उम्मीद जगाई थी.
अभिषेक हालांकि फाइनल में 118 अंक के साथ आठवें और अंतिम स्थान पर रहे. कोरिया के जिन जोंगोह ने स्वर्ण पदक जीता। जोंगोह और रूस के आर्तेम चेर्नेसोव के समान 241.5 अंक थे, लेकिन कोरियाई निशानेबाजी ने शूट ऑफ में बाजी मारी.
© 2020-2021 – Design By delhi crime press wa bhrashtachar virodhi morcha .