उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तीन पायलटों ने गुरुवार शाम इस्तीफा दे दिया. सरकारी सूत्रों की तरफ से इसे रूटीन करार दिया गया. बताया गया कि सरकार ने इस्तीफा सशर्त स्वीकार कर लिया है. एक तरफ 3 पायलटों ने इस्तीफा दिया. वहीं दूसरी तरफ दो नए पायलटों ने जॉइन भी कर लिया. सरकारी सूत्रों के मुताबिक, इन तीनों पायलट ने 3 महीने पहले ही इस्तीफे का नोटिस दे रखा था. इसलिए इसमें कुछ भी अनहोनी जैसा नहीं है.
पायलटों पर काम के दबाव की वजह से रोष है. यही वजह है कि पायलट उत्तर प्रदेश के नागरिक एवं उड्डयन विभाग को टाटा बाय बाय कर रहे हैं. चर्चा सिर्फ काम के दबाव की ही नहीं थी बल्कि चर्चा इस बात की भी थी कि सरकार की तरफ से उन्हें सुविधाएं उच्च स्तर की मुहैया नहीं हो रही थी. जिस स्तर की सुविधाओं के लिए पायलट आदि होते हैं.