दीपक शर्मा।लखनऊ!! नागरिकता कानून को लेकर गुरुवार को राजधानी में जमकर बवाल हुआ। दिल्ली क्राइम प्रेस के सदस्य सन्नी कुमार मध्यान ने दी । पोलीस चौकी सतखंडा थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ की है यहां असमाजिक तत्वों द्वारा कही पुलिस चौकी जला दी गई तो कही जमकर पत्थरबाजी हुई कही मोटर साइकिल तो कही मीडिया की वैन जला दी गयी इस हादसे में वकील नामक एक शख्स की मौत भी हो गई है। इस बवाल-पथराव में 70 से अधिक लोग घायल हो गए। इनमें 15 पुलिसकर्मी है। घायल पुलिसकर्मियों में एडीजी जोन एसएन साबत, एएसपी ट्रैफिक पुर्णेन्दु सिंह, सात सब इंस्पेक्टर शामिल हैं। अन्य घायलों में राहगीर, उपद्रवी हैं। बवाल के कारण चारबाग रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं सभी स्कूल, कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। हालांकि आज शुक्रवार को सुबह हालात सामान्य रहे। हिंसक प्रदर्शन करने वाले 112 लोग हिरासत में लिया गया है। इसमें 61 लोगों की पहचान कर ली गई जिनकी गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी गई है। बाकी की भूमिका की पहचान के लिये वीडियो और सीसी टीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इस बवाल में अलग-अलग थानों में सात एफआईआर दर्ज करायी गई है। सीएम योगी ने सख्ती से निपटने को कहा।