8वें एशियाई खेलों के चौथे दिन (बुधवार) भारत की झोली में पांच पदक आए. भारत की महिला निशानेबाज राही सरनोबत ने 25 मीटर पिस्टल इवेंट में गोल्ड जीतकर इतिहास रचा. वह एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला शूटर बनीं. इसके अलावा चार कांस्य पदक वुशु में मिले. कुश्ती में भारतीय पहलवानों को एक भी पदक नहीं मिल पाया.
18वें एशियाई खेलों में भारत ने अपने पदकों की कुल संख्या 15 कर ली है. 4 गोल्ड, 3 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज मेडल के साथ भारत पदक तालिका में 7वें स्थान पर है.