सियाराम कुमार/खगड़िया!! गोगरी जमालपुर बाजार में जाम से लोग त्राहिमाम त्राहिमाम है। इसके लिए प्रशासन की ओर से अब तक कोई इंतेज़ाम नही किया गया है। खगड़िया जिला के गोगरी अनुमंडल की आत्मा कहे जाने वाला गोगरी जमालपुर बाजार इन दिनों मुख्य रूप से ठेला बालों सब्जी और फल विक्रेताओं द्वारा अतिक्रमण कर मनमाने ढंग से जाम की समस्या उत्पन्न की जा रही है। अनुमंडल प्रशासन द्वारा कोई ठोस व्यवस्था नहीं किए जाने से आए दिन आम आदमी और ठेला वालों के बीच गाली गलौज होते रहता है। वही महान पर्व दुर्गा पूजा के अवसर पर भी श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर प्रशासन कुंभकर्ण की नींद सोई हुई है। ना तो कोई बेरी कटिंग की व्यवस्था है नहीं पुलिस की। जिसके कारण जाम से लोग त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहे हैं। मुख्य बाजार में पुलिस की गश्ती नहीं होने के कारण मनचलों और जेब कतरों का पाव बारह है। बाजार में खरीदारी करने वाले और व्यापारी काफी भयभीत है । अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं