सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत रोडवेज बस स्टैंड के पास नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 76 ड्राइवरों की आंखों को चेक किया। कई चालकों की आंखें कमजोर मिली हैं। जिन्हें चश्मा देने के लिए अस्पताल बुलाया।
शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार, सीओ सिटी महेंद्र पाल ने शिविर का शुभारंभ किया। फिजिशियिन राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा और नेत्र परीक्षण अधिकारी डा.दिनेश सक्सेना ने आंखों की जांच की। इस दौरान 18 ड्राइवरों की आंखें कमजोर मिली। जिन्हें अस्पताल बुलाया गया। उनसे कहा कि आधार कार्ड लाने पर नि:शुल्क चश्मा देने की बात कही। इस मौके पर एआरएम आरके वर्मा, टीएसआई विपिन शुक्ला, एआरटीओ मनोज प्रसाद वर्मा आदि मौजूद रहे।
पुवायां-खुटार मार्ग पर शनिवार को एआरटीओ मनोज प्रसाद वर्मा ने चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग में दस ओवरलोड वाहनों का चालान किया। वहीं कागज पूरे नहीं होने पर तीन वाहनों को सिंधौली थाने में खड़ा करा दिया। तीन बालू लदी ट्रैक्टर-ट्राली पर भी कार्रवाई की। एआरएम ने चेतावनी दी कि अवैध रूप से संचालित वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।