रुपनारायन सिंह,प्रयागराज!! घूरपुर थाना प्रभारी वृंदावन राय के द्वारा थाना क्षेत्र में की जा रही सघन चेकिंग के दौरान जरिए मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के इरादतगंज में कुछ शातिर बाइक चोर चोरी की कुछ गाड़ियों के साथ मौजूद हैं. जो उक्त चोरी की मोटरसाइकिलो को बेचने के लिए किसी का इंतजार कर रहे हैं. मुखबिर की सूचना पर हरकत में आये थाना प्रभारी घूरपुर ने फोर्स के साथ मुखबिर के बताए हुए स्थान पर पहुच गये. जहां पर पुलिस को अपनी ओर आता देख दो बाइक चोर भागने में सफल रहे. वहीं एक बाइक चोर को स्थानीय पुलिस ने दौड़ाकर धर दबोचा. जिससे पूछने पर पकड़े गए शातिर बाइक चोर ने अपना नाम अभिषेक मौर्य पुत्र शिव शंकर मौर्य निवासी दुमदुमा सैदाबाद बताया. जिसके पास से पुलिस द्वारा तीन चोरी मोटरसाइकिलो की बरामदगी की गई. वहीं पकड़े गए शातिर चोर ने अपने अन्य दो साथियों का नाम भी बताया. जो वहां से भागने में सफल रहे. वहीं पकड़े गए शातिर चोर के विरुद्ध घूरपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा गया.