मुज़फ्फरनगर /मंसूरपुर
थाना मंसूरपुर पुलिस और बदमाशों में फिर हुई मुठभेड़। जनपद सहारनपुर के गंगोह से वंचित 5 हजार के इनामी बदमाश को बाद पुलिस मुठभेड़ के किया गिरफ्तार।पकड़ा गया आरोपी थाना क्षेत्र के बेगराजपुर से स्कूटी लूटकर हुआ था फरार। जिसके कब्जे से तमंचा कारतूस सहित लूटी गई स्कूटी भी की बरामद पुलिस के साथ ही आलाधिकारी मोके पर ।