देशभर के सभी सरकारी बैंक आज से 5 दिन तक के लिए बंद रहेंगे , इस दौरान दो दिन बैंक कर्मचारियों की हड़ताल भी है । इस कारण सभी सरकारी बैंकों में कामकाज ठप रहेगा.
ये हड़ताल गुरुग्राम के बैंकों में भी रहेगी। इससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा । इन पांच दिनों में दो दिन हड़ताल रहेगी आज 21 तारीख को शुक्रवार है, आज के दिन बैंक हड़ताल के कारण बैंक बंद रहेंगे , फ़ीर 22 तारीख को महीने का चौथा शनिवार है और 23 तारीख को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे ।
सोमवार 24 दिसंबर को बैंक खुलेंगे, फिर 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी सभी बैंकों में होगी । इसके बाद 26 दिसंबर(बुधवार) को भी बैंक में हड़ताल के कारण कामकाज नहीं होगा।
शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेडरेशन से जुड़े ऑफिसर हड़ताल पर रहेंगे, जिससे बैंकिंग का कामकाज पूरी तरह से ठप रहेगा, जबकि 26 दिसंबर को ऑफिसर्स के अलावा अन्य कर्मचारी भी मांगों को लेकर हड़ताल पर रहेंगे ।-Saikat Maity