नहटौर। विकास पुरूष चेयरपर्सन पुत्र राजा अंसारी ने अपनी मां चेयरपर्सन फिरोजा खातून के आषीर्वाद से एक वर्ष के कार्यकाल में कराये गये नगर में रिकाॅर्ड तोड़ विकास कार्य जनता को समर्पित किये। उन्होने प्रस्तावित विकास कार्यो से नगर का चहुमुखी विकास होने का दावा किया। उनके समर्थकों ने चुनाव में किये वादे पूरा करने और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने पर राजा अंसारी को गुलदस्ता भेंटकर उनका हौसला अफज़ाई की। जिस व्यक्ति के दिल में दबे कुचले वर्ग का दर्द और समाज की सेवा करने का जज़्बा हो वह हर हाल में उनके आंसू पोछने का काम करेगा। इसी तरह का दर्द चेयरपर्सन पुत्र राजा अंसारी अपने सीने में रखते हैं उनके अन्दर गरीबों की सेवा करने का जज़्बा बचपन से ही कूट कूटकर भरा है। वह काॅलेज टाइम में लोगों की मदद करने के साथ उन्हें इंसाफ दिलाने के लिये लड़ाई लड़ने का काम करते थे। कम उम्र और हौसला ज्यादा रखने वाले राजा अंसारी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और जनता की निस्वार्थ भाव से सेवा करते रहे। नगर की जनता राजा अंसारी में गरीबों, मजलूमों की सेवा करने के जज़्बे को देखते हुए उनमें नगर का चेयरमैन तलाष करने लगी। जनता के प्यार और हमदर्दी के कारण राजा अंसारी ने पालिका चेयरमैन पद का चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी। लेकिन चुनाव के दौरान उनकी उम्र कम होने पर जनता को हताषा हुई थी लेकिन राजा अंसारी ने उनकी उम्मीदों को ध्यान में रखते हुए अपनी मां फिरोजा अंसारी को चुनाव मैदान में उतारकर भारी मतों से जीत दर्ज कराई। वर्ष 2017 में 1 दिसम्बर को वह अपनी मां के साथ जीत का सहरा बांधे नहटौर पहुंचे थे तथा 12 दिसम्बर को फिरोजा अंसारी ने शपथ ली थी। राजा सरकार को पूरा एक साल बीत गया है। नगर की जनता ने विकास पुरूष बताते हुए राजा अंसारी को पलकों पर बैठाया था और उनसे उम्मीद की थी कि वह नगर का चहुमुखी विकास कराने का काम करेंगे।
राजा अंसारी चुनाव जीते लेकिन उनके विरोधियों को उनकी जीत हजम नहीं हुई और उन्होने उनके खिलाफ षड़यन्त्र रचने शुरू कर दिये। इतना ही नहीं दुष्कर्म के एक झूठे मामले में उन्हें फंसाया गया जिस कारण राजा को चार-पांच महीने घर से बाहर रहना पड़ा और 8 दिन उन्हें बेकसूर होते हुए जेल में भी गुजारना पड़ा। जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद राजा अंसारी नगर पहुंचे जहां जनता ने उनका चुनाव जीतने के दौरान किये गये स्वागत की तरह पुनः जगह जगह फूल मालाओं से लादकर सम्मान किया। इसके बाद राजा व उसकी मण्डली नगर में विकास कराने में जुट गये। राजा ने अपनी सूझ-बूझ और सियासी पकड़ से नगर के लिये सरकार से धन आवंटित कराया और विकास कराने शुरू कर दिये। यह बात यहां कहना गलत न होगी कि जितने विकास कार्य नहटौर नगर पालिका में हुए हैं इतने विकास कार्य शायद ही जनपद की किसी भी नगर पालिका में हुए हों। इस सम्बन्ध में राजा अंसारी का कहना है कि जिस उम्मीद के साथ नगर की जनता ने उन्हें चुना था उस उम्मीद पर खरा उतरना उनका पहला काम है। उनका सपना नगर में रिकाॅर्ड तोड़ विकास कार्य कराकर नहटौर नगर पालिका को जनपद ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेष में आदर्ष नगर पालिका में अव्वल स्थान दिलाना है। उन्होने नगर की जनता से उनका इसी तरह सहयोग कर अपना प्यार देते रहने की अपील की है। इधर एक वर्ष पूरा होने पर उनके समर्थक चेयरपर्सन पुत्र इफतखार अंसारी, हाजी सिराज अंसारी, कामरेड गुलाम साबिर सिद्दीकी, काजी जमाल नासिर, हाजी यामीन फारूकी, मल्लन सिद्दीकी, शानू अंसारी, छोटे हलवाई, राषिद सिद्दीकी, शानू कुरैषी, मौ0 दानिष, शमषीर पोन्टिंग, नदीम अंसारी, आसिम रषीद, काजी नवैद, परवेज अंसारी, फिरोज सिद्दीकी, जावेद अखतर, शहजाद सिद्दीकी, सभासद पति मौ0 अरषद आदि बड़ी संख्या में समर्थकों ने उनके आवास पहुंचकर एक वर्ष के सफलतापूर्वक कार्यकाल में जनता से किये वादे पूरे करने पर बधाई देते हुए गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया।
अपने आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए राजा अंसारी ने एक वर्ष के कार्यकाल में नगर में कराये गये विकास कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि 20 इण्डिया मार्का हैण्डपम्प, 3 वाटर टैंक 300 लीटर, दुर्गा विहार कालोनी में राजेष कुमार के मकान से अभिनव जैन के मकान तक, हल्दौर चैराहे से झालू चैराहे तक इण्टरलाॅकिंग, झील कालोनी में स्वीमिंग पुल के सामने से झील पार्क के द्वार तक नाला निर्माण, मौहल्ला हाथी वाला मन्दिर इन्तजार वकील के सामने से अबुल कलाम द्वार तक सीसी मरम्मत, वालमीकि बस्ती के सामने एचएमआई काॅलेज से नसीम आटो सर्विस तक इण्टरलाॅकिंग, अलसमा ट्रेवल्स से यूनियन बैंक तक धामपुर मार्ग पर इण्टरलाॅकिंग, विष्वकर्मा स्टोर से धामपुर मार्ग ट्रांस्फार्मर तक इण्टरलाॅकिंग, हल्दौर चैराहे पर रैलिंग, फुटपाथ, पटरी तथा अन्य सौन्दर्यकरण कार्य, मौहल्ला वालमीकि बस्ती में धामपुर मार्ग से सुभाष, राजू, राजेष, धर्मपाल, लक्षमण, रामपाल तक सीसी सड़क निर्माण, मौहल्ला होलियान सरस्वती षिषु मन्दिर से नूरपुर मार्ग तक इण्टरलाॅकिंग, टैक्सी स्टेण्ड से हरिजन बस्ती, दूबे के मकान से सत्यवान के मकान तक इण्टरलाॅकिंग, तकिया गढ़ी मलिन बस्ती जय सिंह के घर से नरेष के घर तक सड़क निर्माण, तकिया गढी पष्चिमी में नईम कुरैषी के मकान से शहजाद ड्राइवर के मकान तक इण्टरलाॅकिंग, ईदगाह मुख्य मार्ग से नूरूलहक़ अंसारी तक इण्टरलाॅकिंग, सराये जोखा स्थित गुरूद्वारे से नगर पालिका के तालाब तक सीसी रोड, रामसरन सैनी की दुकान से इफतेखार अंसारी के मकान तक इण्टरलाॅकिंग, मौहल्ला जोषियान धामपुर मार्ग पर सुधीर बैटरे वाले की दुकान से आईडिया टावर तक इण्टरलाॅकिंग, मौहल्ला जोषियान इन्दर के मकान से महावीर के मकान तक व आषे के मकान से पितरे के मकान तक तथा महेन्द्र के मकान से धर्मेन्द्र के मकान तक, परवीन के मकान से गंगा देवी के मकान तक, शमषाद की दुकान से शरीफ के मकान तक सीसी रोड, मौहल्ला होलियान में टयूबवैल जनरेटर कक्ष का निर्माण, मौहल्ला अफगाना चामुण्डा मन्दिर तक आरसीसी नाला, तकिया गढ़ी से ऐजेन्सी तक आरसीसी, मौहल्ला हाथी वाला मन्दिर पार्क तक आरसीसी रोड व नाली, लकड़हारान में डा0 रमेष से मिर्जा कासिम के मकान तक सीसी रोड, हाथी मन्दिर इमरान से बारात घर तक सीसी रोड, सराये रजब अली जलालुददीन के मकान से खलील के मकान तक व अखलाक के मकान से करीम के मकान तक सीसी रोड, सराये रजब अली हाजी कामिल के मकान से मेहन्दी के मकान तक नाला निर्माण, फिरोज के मकान से शमीम के मकान तक इण्टरलाॅकिंग, एलआईसी आफिस धामपुर रोड के सामने इण्टरलाॅकिंग, तकिया गढ़ी कालीचरन के मकान से सिमेंट स्टोर तक इण्टरलाॅकिंग, जाफरान रेस्टोरेंट के सामने इण्टरलाॅकिंग, नलकूप संख्या 3 पर इण्टरलाॅकिंग, नदीम फर्नीचर वालों की दुकान से ईदगाह वाले कब्रिस्तान के गेट तक नाला निर्माण, ईदगाह वाले कब्रिस्तान से बाजो वाले तालाब तक आरसीसी नाला आदि का निर्माण कराया गया। स्वच्छता अभियान के तहत तीन ट्रैक्टर ट्राली, जनता के लिये पानी उपलब्ध कराने हेतु तीन स्टील के पानी टैंकर व एक सीवर सैक्षन की खरीदारी की गई, इसके अलावा पषुओं के लिये कान्हा पषु आसरे का अधूरा कार्य को पूरा कराने का काम किया गया। नगर को रोषनी से जगमगाने के लिये सैकड़ों एलईडी लाइटें लगाई गई जिससे शाम होते ही पूरा नगर दूधिया रोषनी में नहा जाता है। इसके अलावा अनेक न जाने कितने ऐसे विकास कराये गये जिससे एक वर्ष में ही नगर का कायाकल्प हो गया। उन्होने बताया कि इसके अलावा दर्जनों सीसी रोड, इण्टरलाॅकिंग, विभिन्न मौहल्लो में सौन्दर्यकरण पार्क, बारात घर, शौचालय आदि विकास कार्य प्रस्तावित है। उन्होने दावा किया कि उक्त विकास कार्य होने के बाद नगर का चहुमुखी विकास होगा। जिस पर नगर की जनता गर्व महसूस करेगी।
-पुष्कर सिंह