मुज़फ्फरनगर शहर लगातार 8 दिनों से कुड़े के ढेर पर है। नगरपालिका द्वारा प्राइवेट कंपनी एटूजेड को दिया हुआ था। शहर भर का कूड़ा उठाने का ठेका मगर नगरपालिका ओर एटूजेड के विवाद के कारण एटूजेड को समय सीमा पर भुगतान ना मिलने के कारण कम्पनी ने कूड़ा उठाना बन्द कर दिया है जिससे शहर में गन्दगी का ढेर लग गया व शहरवासी कूड़े की बदबू से बीमार होने लगे हैं। तब जाकर नगरपालिका प्रसासन की नींद खुली और नगरपालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल अपने सभासदों और नगरपालिका कर्मचारियों के साथ खुद ही कुड़े के ढेरों पर जाकर सफाई कर्मियों से कूड़ा उठवाया चेयरमैन ने बताया कि एटूजेड और नगरपालिका का पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद था। इसीलिये अब खुद नगरपालिका ही शहर से कूड़ा उठवाने की जिम्मेदारी लेगी और अपने सफाई कर्मियों से शहर को साफ रखने में मदद करेगी चेयरमैन नगरपालिका अंजू अग्रवाल ने शहरवासियों से भी अपील की शहर को स्वच्छ रखने में मदद करें।
-डॉ. शहराज त्यागी