जिला अस्पताल रेडक्रॉस भवन में सीएमओ पीएस मिश्रा ने खसरा और रूबेला जैसी घातक बीमारियों के विषय में जागरूक कराया। उन्होने कहा कहा कि खसरा एक जानलेवा बीमारी है और बच्चो में इसके प्रभाव अपंगता और म्रत्यु बड़े कारण है। खसरा एक संक्रामक बीमारी है।
यह खांसने ओर छीकने से फैलता है। खसरा के तेज बुखार त्वचा पर लाल चकते बहती नाक और लाल आंखे आदि लक्षण है। रूबेला से गर्भवती स्त्री में गर्भपात अकाल मृत्यु और प्रसव की सम्भावनायेँ बढ़ जाती है सीएमओ ने कहा कि इस बीमारी की रोकथाम के लिए स्कूल- कॉलेजों और गाँव-देहात में इसके टीकेलगाए जा रहे है। सीएमओ जनता से अपील की कि समय पर टिके लगवाकर इस गम्भीर बीमारी से अपने परिवार को बचाये।
-डॉ. शहराज त्यागी