नई दिल्ली: कैट परीक्षा 2018 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया गया है. कैट की परीक्षा के लिए अब उम्मीदवार 26 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. कैट परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 8 अगस्त को शुरू हुई थी. आवेदन करने की आखिरी तारीख पहले 19 सितंबर थी. कैट परीक्षा देश के 147 शहरों में 25 नवंबर को आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 24 अक्टूबर को जारी कर दिया जाएगा.
कैट के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. वहीं, एससी/एसटी उम्मीदवार 45 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए.
IIM CAT 2018 के लिए ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1: Cat Registration के लिए उम्मीदवार आईआईएम कैट की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब होमपेज पर दिए गए Register के टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: मांगी गई सभी जानकारी भरकर सबमिट करें.
स्टेप 4: अब आपकी लॉग इन डिटेल्स जनरेट हो जाएगी.
स्टेप 5: अब होमपेज पर जाकर लॉग इन करें.
स्टेप 6: नया पेज खुलेगा, अब Cat Form भरकर सबमिट कर दें.