ऋषि त्यागी/बिजनौर!! सरकार द्वारा बीते 3 वर्ष से गन्ने का समर्थन मूल्य न बढ़ाए जाने के विरोध में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने रोड जाम कर अपना विरोध दर्ज कराया प्रातः 11:00 बजे से भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर गए थाना क्षेत्र के गांव गारवपुर, शाहबाजपुर, बिजनौर रोड बांध के पुल पर तथा अकबराबाद पेट्रोल पंप पर किसानों ने गन्ने की होली जलाकर जोरदार विरोध किया। जाम लगने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा मौके पर पुलिस तैनात रही लेकिन जाम खुलवाने में नाकाम साबित हुई। 11:00 बजे बिजनौर से नगीना आ रहे उपजिलाअधिकारी की गाड़ी भी जाम में फंस गई जिसको ब्लॉक अध्यक्ष समरपाल सिंह के कहने पर किसानों ने जाम से बामुश्किल निकलने दिया। रोड जाम के चलते महिला सवारी व बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। समाचार भेजें ने तक रोड पर भारी वाहनों का जमावड़ा लगा हुआ था।