मुकेश शर्मा/चंडीगढ़!! यौन शोषण मामले मे सजायाफ्ता डेरा प्रमुख राम रहीम को पैरोल मिल गयी है.48 घन्टे के लिए राम रहीम को पैरोल दी गयी है फिलहाल डेरा सिरसा प्रमुख गुरमीत राम रहीम गुरुग्राम पहुँच गया है, बताया जा रहा है की राम रहीम गुरुग्राम के मानेसर के एक फार्म हाऊस मे है जानकर के अनुसार राम रहीम की मां भी फार्म हाऊस मे है, राम रहीम की मां का मेदांता मे इलाज चल रहा है, पैरोल के दौरान राम रहीम अपनी मां के पास ही रहेगा।