दो दिन पहले यानी सोमवार 5 अप्रैल 2021 समय दोपहर लगभग 2:15 बजे लाइब्रेरी जाते हुए मलिक चौक, हिसार से विजेंदर सिंह की पत्नी रीना गायब है। काले रंग का सूट सलवार पहना है पीले रंग की चुन्नी ले रखी है, जिस किसी को भी मिले या सूचना हो कृप्या तुरंत सम्पर्क करें-8708647958-9671199078।