अमन वर्मा/बड़वाह!! नर्मदा रोड स्थित नहर के पास बुधवार शाम बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। बाइक पर दो युवक, एक महिला व दो वर्षीय बच्ची बैठी थी। वहां से गुजर रही तहसीलदार रंजना पाटीदार ने घायलों को देख अपने वाहन से बड़वाह शासकीय अस्पताल भेजा। जहां एक युवक की मौत हो गई। इंदौर निवासी लक्ष्मी पति करण, रवि मोरे 30 बच्ची सुनीता पिता करण 2 व एक अन्य एक ही बाइक पर इंदौर से आ रहे थे। इस दौरान मंगलवार शाम करीब 8 बजे बड़वाह में नर्मदा रोड स्थित अलकापुरी काॅलोनी के सामने बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
इससे चारों लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान वहां से गुजर रही तहसीलदार रंजना पाटीदार ने दुर्घटना देखकर सभी घायलों को अपने वाहन से शासकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉ.अनुज कारकुर ने घायलों का उपचार किया। इस दौरान रवि ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं एक अन्य गंभीर घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रैफर किया। मां-बेटी का उपचार किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी अस्पताल पहुंचे। घायल महिला से जानकारी लेकर मृतक के परिजनों को सूचना दी गई। घायल महिला लक्ष्मीबाई ने बताया रवि के कोई रिश्तेदार की मौत हो गई थी। उन्हीं के गांव में बच्ची को लेकर दोनों युवक के साथ बड़वाह के आगे रवि के गांव जा रही थी लेकिन इसके बारे में पुलिस ने रवि के परिजनों से दूरभाष पर चर्चा की तो ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी। खबर लिखे जाने तक परिजन अस्पताल नही पहुंचे थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।