राणा प्रताप यादव/दुदही!! कुशीनगर जिला कुशीनगर विकासखंड दुदही के ग्राम सभा जंगल नौगांवा में 4000 लीटर वाली पानी टंकी बरसों से खराब पड़ी है! यहां के ग्रामीणों का कहना है कि कभी भी पानी टंकी से हम लोगों का आवश्यकता पूर्ण नहीं हो पाता है अभी तक कहीं-कहीं 20 भी नहीं लग पाया है तो भला पानी कैसे आएगा. पानी टंकी का निर्माण लगभग 2013-14 सन में हुआ तब से अभी तक कभी पानी आया ही नहीं आजकल यूपी में पंचायत चुनाव को लेकर चारों तरफ चर्चा हो रही है जबकि सरकार की लागत में बनी ऐसी बड़ी पानी टंकी कि कोई चर्चा नहीं करता इस पानी टंकी को खराब होने के वजह से ग्रामीणों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ती है जबकि 2 किलोमीटर तक के एरिया के घरों तक टंकी वाली पाइप लगाई गई है।