पत्रकार-चौधरी अशोक जैन/राजोद!! श्री सप्तनगरीय जैन श्री संघ, इन्दोर के तत्वावधान में कोविड से सुरक्षा हेतु वेक्सीनेशन का निःशुल्क शिविर दिनांक 4/4/2021 रविवार को राजेन्द्र उपाश्रय, कुँवर मंडली पर संपन्न हुआ। समाजजनों को बड़ी विशाल संख्या में स्वल्पाहार के साथ वेक्सीनेशन करवाया गया। सांसद शंकरजी ललवानी, इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह, डॉ. हेमंत जैन एवं प्रशाशनिक अधिकारियों ने शिरकत की। सुव्यवस्थित आयोजन की प्रशंषा कर बधाई दी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक गण सनोज जैन, रूपेश जैन, प्रफुल काग्रेसा का मुख्य सहयोग रहा। अध्यक्ष: मुकेश पोसित्रा, सचिव: संदीप जैन ने संयोजक गण, कार्यकारणी सदस्यों, पूर्व पदाधिकारियों, वरिष्ठ समाजजनों एवं स्वल्पाहार के लाभार्थी चंद्रमणी अशोक कुमार जैन के प्रति आभार प्रकट किया।