संवाददाता-फ़रमान अहमद!! राष्ट्रीय मानवधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रणधीर के द्वारा लिखित अंग्रेजी साहित्य की पुस्तक इंटरनेशनल पब्लिकेशन हाउस ऑरेंज पब्लिकेशन के द्वारा प्रकाशित “कंफेशनल पोइट्री” का विमोचन विनोबा भावे विश्विद्यालय हजारीबाग के प्रति कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने प्रतिकुलपति आवास हजारीबाग में किया! उपरोक्त मौके पर प्रतिकुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि युवाओं का साहित्य के प्रति समर्पण बढ़ा है जो बेहद सुखद है साहित्य समाज का दर्पण है , साहित्य समाज को नई दिशा देती है! रणधीर कुमार की यह पुस्तक बेहद ही सारगर्भित है जो भारतीय लेखिका कमला दास और यूनुस डी सुज़ा के कंफेशनल कविताओं का शोध है!यह पुस्तक अंग्रेजी साहित्य के स्नातक, स्नातकोतर एवं शोध करने वाले छात्रों के लिए बेहद उपयोगी है ! भारतीय खाद्य निगम के सदस्य नरेश कुमार भी मौके पर उपस्थित थे, रणधीर कुमार ने कहा कि यह पुस्तक एक शोध की पुस्तक है जो अंग्रेजी साहित्य के 2 बड़े लेखको के कंफेशनल लेखन के सच्चाई को दिखाने की कोशिश किया हूँ यह अंग्रेजी साहित्य के छात्रों के लिए बेहद ही सारगर्भित पुस्तक साबित होगी! यह पुस्तक फ्लिपकार्ट, ऐमज़ॉन, ऑरेंज पब्लिकेशन के वेबसाइट पर उपलब्ध है जिसे आसानी तरीके से छात्र खरीद सकतें हैं!
ज्ञात हो किबहुमुखी प्रतिभा के धनी रणधीर कुमार झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय से पाँच वर्षीय अंग्रेजी साहित्य में स्नातकोत्तर कर चुके हैं पी एच डी इन इंग्लिश हैं साथ ही आई आई एम राँची से पालिसी लीडरशिप एंड गवर्नेंस की पढ़ाई कर चुके हैं! रणधीर कुमार ने इस पुस्तक का लेखन 2017 के पूर्ण किया था इसका प्रकाशन 2020 में हुई! रणधीर कुमार ने इस पुस्तक के सफल लेखन व प्रकाशन में सहयोग हेतु झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के पूर्व डीन प्रोफ बी पी सिन्हा, प्रो अवधेश शर्मा, डॉ श्रेया भटाचार्य, प्रोफ रबीन्द्रनाथ शर्मा, डॉ अमित कुमार दुबे, डॉ रंजीत कुमार, डॉ मयंक रंजन, डॉ असलम परवेज, डॉ खुशबू समेत अपने परिवार जनों में दादा, दिनेश्वर वर्मा, दादी सावित्री देवी, पिता दीनदयाल प्रसाद, चाचा बिनोद कुमार, विकास कुमार, सुरेश वर्मा समेत सम्पूर्ण परिवार को धन्यवाद दिया। रणधीर कुमार के द्वारा कई पुस्तकों का लेखन किया जा चुका है जिसमे एक उड़ान, मानवाधिकार एक परिचय, अजनबी सफर व अन्य हैं!