इम्तियाज अहमद सिद्दीकी/मानी कलां!! थाना खेतासराय क्षेत्र के मानी कलां रेलवे हाल्ट गेट नंबर 52 सी पर मालगाड़ी की लाइन हो गई थी तब गेट मैन चन्दन गेट को बन्द करने के लिए जैसे ही आगे बड़े और आधा गेट डाउन हुआ तभी गुरैनी की तरफ से अचानक पिकअप आ गई और रेलवे गेट को तोड़ते हुए आये निकल गई जब तक गेट मैन कुछ समझ पाता तब तक गेट टूट कर जमीन पर धराशायी हो गया जिसके कारण लगभग 2 घंटे तक गुरैनी मार्टीनगंज मार्ग का आवागमन जिसकी वजह से दर्जनों ग्राम सभा के राहगीरो आने जाने की समस्या बनी रही ऐसा कहना था गेट मैन चन्दन का चार व दो पहिया वाहन को आने जाने समस्या रही वाया भुड़कुड़हा होकर गुरैनी मोड़ पर जाने को मजबूर रहे राहगीर।