श्रीधर बेहरा/गंजाम!! रंभा शहर के साबुलिआर के जी. गंडपल्ली गाँव के निवासी के.नारायण पात्रा को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी है भुवनेश्वर मेडिकल मे एम.सी के ओर से मरीज के कैंसर की पहचान हुई बीमारी का पता लगने के बाद से अब तक इलाज़ मे 3 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं। इलाज के अभाव में मरीज की हालत गंभीर होती जा रही है। दूसरी ओर परिजनों का कहना है कि और 5 लाख रुपये खर्चा होगा। धन की कमी के कारण नारायण पात्र का इलाज नहीं हो पा रहा है। नारायण पात्रा एक दिहाड़ी मजदूर थे। बीमारी के बाद अब यह भी संभव नहीं है। परिवार में पत्नी के बसंती पात्र, दस साल का बेटा के. प्रकाश पात्र, सात साल की बेटी यशोधा पात्र और बूढी माँ है। के.नारायण पात्रा के परिवार ने लोगों व सरकार से मदद की गुहार लगाई है।