दीपक अग्रवाल/मध्य प्रदेश!! राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान के 2020 का आयोजन 6 अप्रैल को कोविड – 19 की स्थिति को देखते हुए एनआईसी के वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दोपहर 3 बजे से 4.30 बजे तक किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल शिक्षा मंत्री इंद्रजीत सिंह परमार द्वारा की गई एव गुप्ता के साथ वीडियो कांफ्रेंस वार्ता और उनके कार्यों की प्रशंशा की नरसिंहपुर जिले के एनआईसी के वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में कलेक्टर वेद प्रकाश द्वारा राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान 2020 हेतु शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खमरिया-झांसीघाट के शिक्षक नारायण प्रसाद गुप्ता को 25 हजार रूपये की सम्मान राशि, प्रशस्ति पत्र, शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में के.के.भार्गव मुख्यकार्यपालन अधिकारी नरसिंहपुर जिला शिक्षा अधिकारी अरूण कुमार इंगले, प्राचार्य डाइट एसएल धुर्वे, जिला परियोजना समन्वयक सीएल कोष्टी, एडीपीसी सहित अन्य शिक्षक व अधिकारी मौजूद थे। पिता भोलाराम गुप्ता (शिक्षक) ने भी उसी शाला में राज्य स्तरीय श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया था और आज फिर उनके छोटे पुत्र नारायण प्रसाद गुप्ता को पुरूस्कृत किया गया जो कि नगर के लिये बहुत ही गौरव की बात है। इसी क्रम में शाला परिवार एवं समस्त ग्राम वासियों ऒर गोटेगांव नगरवासियों के द्वारा नारायण प्रसाद गुप्ता एवं बड़े भाई नर्मदा प्रसाद गुप्ता (आचार्य) साथ ही परिवार को बधाई देने आतुर है इसी क्रम में नरसिंहपुर जिला कलेक्टर द्वारा गुप्ताजी का सम्मान के बाद ग्रह नगर लौटते समय नवरंग स्टूडियो में गुप्ता का स्वागत सम्मान किया शुभकामनाएं देने उनके बड़े भाई नर्मदा प्रसाद गुप्ता (आचार्य) बद्रीप्रसाद चौकसे हाकम सिंह चढ़ार राजकुमार जैन पंकज चौकसे शक्ति सिंह राजपूत नरेश नामदेव अजीत जैन निखिलेश जैन मुकेश पटेल कमलेश शर्मा रघुनाथ राय दीपक सराठे कन्छेदी पटेल उमेश नेमा आशीष पटेल नीरज सोनी दीपक राय सोनू विश्वकर्मा निहाल अग्रवाल मयंक पाटकर रमेश नाथ दीपक साहू एवं खमरिया हायर सेकंडरी स्कूल के समस्त शाला परिवार ने आत्मीय हार्दिक शुभकामनाएं दी।