सुभाष गुप्ता/राउरकेला!! राउरकेला के एक प्रमुख सामाजिक संगठन हैप्पी मोमेंट्स इन्डिआ और इंडियन ब्यूटी वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त सहयोग से उत्कल दिवस आदर्ष साहित्य घर पर मनाया गया है। संस्थान के अध्यक्ष राजेंद्र पांडा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रोफेसर डॉ: दीप्तिमयी बेहरा, शिक्षक ब्रजेंद्र दास, रमाकांत मल्लिक और कवि कुंजबिहारी राउत अतिथि के रूप से भाग लिया। अतिथि गण आपनी वक्तव्य पर उत्कल दिवस बनाने का कारण पर चर्चा कि। इस अवसर पर ओडिसी नृत्य, संगीत, कैटवॉक, ओडियानी बहु और आधुनिक नृत्य आयोजित किए गए। मेहमानों में मिस इंडिया रुक्साना शेख, मिस इंडिया नीलिमा साहू, प्रजाली नायक, कल्याणी दास, रश्मिता पांडा और अनिल मल्लिक उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रबंधन में सलाहकार सुकांत चंद्र खुंटिया, कुमार बेहरा, तरूलता सामल, पुष्पा मिश्रा, मोहन पटनायक, ज्योतिर्मय आचार्य, बिस्वजीत राउत, सोनू तांती उपस्थित थे और उनकी सहायता की।