विनायक गुप्ता/टडियावा!! चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुपालन में पुलिस की सक्रियता के चलते पुलिस द्वारा गांव देविहा फत्तेपुर से चार कच्ची शराब निकासी माफियाओं को गिरफ्तार किया गया।बड़ी मात्रा में कच्ची शराब, भट्ठी, उपकरण व शराब में प्रयोग करने वाली सामग्री बरामद की गई। प्रभारी निरीक्षक राय सिंह व आबकारी निरीक्षक राम अवध सरोज की संयुक्त छापेमारी में गाँव देविहा फत्तेपुर के पास गोमती नदी के किनारे अवैध शराब भट्ठियां व बनाने के उपकरण शराब में प्रयुक्त होने वाली यूरिया व नौशादर बरामद कर मौके पर 1800 लीटर लहन नष्ट किया गया। आरोपी भालू पुत्र मुल्ला व संदीप पुत्र रामाधार निवासी फत्तेपुर मजरा देविहा के पास से 150 लीटर अवैध कच्ची शराब वहीं उक्त गांव निवासी राम भजन पुत्र तौले व सुरजीत पुत्र शिवसिंह के पास से 100 लीटर कुल चारों आरोपियों से 250 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। कोतवाल सिंह ने बताया कि चारों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।