अमीर आजाद/बिहार!! सुपौल जिला के राघोपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धरहरा पंचायत के गणपतगंज स्थित वर्मा कोचिंग सेंटर में पढ़ रहे विद्यार्थियों ने एक नया इमारत खड़ा कर छात्र छात्राओं ने मन को गद गद कर सभी के मन को अपने तरफ आकृष्ट कर लिया है। वही मैट्रिक का रिजल्ट आने से मंगलवार को गणपतगंज में चल रहे वर्मा कोचिंग सेंटर के प्रथम स्थान करने वाले छात्रा रूचि कुमारी ने अपने कोचिंग सेंटर के सर के साथ साथ अपने माता पिता के हाथों मिठाई खाकर जश्न मनाया वहीं कोचिंग संचालक सर ने विद्यार्थी को आश्वासन देते हुए बताए की जिस तरह से आप लोग मेरे सेंटर पर रहकर अपने माता पिता और अपने शिक्षक के मान मर्यादा को उचा किया है उसी तरह से हमें पूर्ण विश्वास है कि आगे आने वाले समय में भी आप लोग मेरा ही नहीं पूरे समाज का नाम रोशन करेंगे। हलांकि अबकी बार रूचि कुमारी ने 456अंक प्राप्त किया और कोचिंग संचालक का नाम रोशन किया। जबकि अबकी बार हमारे यहां पढ़ रहे छात्र/छात्रा में अधिकांश बच्चे प्रथम स्थान प्राप किया है वही रुचि कुमारी 456 , साक्षी कुमारी 419, ईशु अग्रवाल 400, मोहन कुमार साह 406, प्रवीण कुमार 402 ,आकाश कुमार 444, अंकित कुमार 435, मुस्कान कुमारी 415, शिवम कुमार 402, आलोक 396 कार्तिक राउत 359, मो इजहार 350 , मुस्कान प्रवीण 350, अंकिता कुमारी 323, राहुल कुमार 345, शुभम कुमार 346, सौरभ कुमार 357, स्वेता कुमारी 300 मुस्कान कुमारी 300, मनीष कुमार 330 , पवन कुमार 323, अनुष्का राय 345, रानी प्रवीण 300, अनु छ इन सबो से अधिक अंक रुचि कुमारी ने प्राप्त कर अपने जिला का नाम रोशन किया है। मुझे भी बहुत गर्व है कि मैने अपने स्तर से विद्यार्थियों के बीच जो मेहनत को शेयर किया है उसका फल हमें मिल गया अब आने वाले समय में हम और अधिक मेहनत कर एक बरा इमारत खड़ा करेंगे यही मेरा लक्ष है। वही कैफ टेलर के मालिक मोहम्मद कैफ जी के द्वारा रुचि कुमारी 456 अंक प्राप्त करने पर प्रोत्साहन करने के लिए कुछ बुके देकर उनकी हौसले को और बढ़ाया