खेल पत्रकार-मदन कुमार/गुड़गांव!! 3 अप्रैल शनिवार और 4 अप्रैल रविवार को दो दिवसीय सब जूनियर श्रीयन मेमोरियल डिस्ट्रिक्ट बॉक्सिंग टूर्नामेंट मे अखिल कुमार बॉक्सर क्लब के 11 मुक्केबाजों ने भाग लिया, क्लब के संचालक अखिल कुमार ने बताया कि क्लब के मुक्केबाजों ने 1 स्वर्ण पदक 3 रजत पदक 7 कांस्य पदक प्राप्त किए, क्लब के सभी मुक्केबाजों को विजय शर्मा, माधुरी शर्मा, कुलदीप, दीपक स्वामी, भूपेंद्र देशवाल, मनोज शर्मा, मनीष व एडवोकेट संदीप और गणमान्य व्यक्तियों ने आशीर्वाद दिया और उज्जवल भविष्य की कामना की।
मुक्केबाजों का नाम-
- स्वर्ण पदक
- आयुष राठी
- रजत पदक
- अंकित मालिक
- केतन
- रियांश
- कांस्य पदक
- कशिश
- श्रेया
- उज्ज्वल
- राम
- देवांश
- हिमाशु
- अभिषेक