बीरेन्द्र कुमार/बैरिया!! बैरिया प्रखंड के बैजुआ पंचायत के जगदीशपुर गाँव के वार्ड नंबर 11 मे अचानक आग लगने से लगभग 40 घर जलकर राख मे तब्दील हो गया है। बताया जाता है कि इस घटना मे एक दर्जन बकरी एक बैल सहीत लाखो का जेवरात भी जलकर राख हो गया है। जिसमे जोखन मिया, अफसर मिया, अखतर अली, अजीज मिया, विनोद यादव गामा यादव सुदामा यादव मौज मिया समेत सभी 40 लोगो का घर जलकर राख हो गया ग्रामीणो ने बताया कि दोपहर के समय सभी लोग अपने अपने काम मे चले गये थे तभी अचानक अजीम मिया के घर मे से आग के लपटे उठने लगा, आग की लपटे ईतना तेज था की आग पर काबु नही कर पाया गया देखते ही देखते पल भर मे आग ने इन सभी के घरो को राख मे तबदील कर दीया वही इस सम्बंध मे अंचलाधिकारी अनिल कुमार ने बताये कि मौके पर राजस्व कर्मचारी को भेज कर जायजा लिया गया है। पीडीत परिवार को सहायता राशि मुहैया कराया जायेगा।