दीपक अग्रवाल/एमपी!! अप्रत्यक्ष रूप से करेली में आज फिर एक और गाय की मौत हो गई। स्थानीय नगर पालिका करेली के अधिकारियों के द्वारा भी बेसहारा घूमने वाले गोबंशो के पशु पालकों के ऊपर कोई कार्यवाही न कर पाने के कारण एवं इन गोबंशो को समीप की ग्राम पंचायतो की गोशालाओ में न भेजने के कारण आज रँगपंचमी के दिन बरमान चौराहा करेली पर ज़हरीली बस्तु खाने से एक गाय की मौत हो गई और इसी तरह साकेत नगर कालोनी में भी एक पागल गाय घूम रही हैl कोरोना महामारी व रंगपंचमी के धार्मिक त्यौहार के समय गोमाता की मौत होना दुखद है।