दीपक अग्रवाल/मध्य प्रदेश!! शा उ मा विद्या.मिडवानी (देवरी)की है छात्रा मुस्कान के माता पिता दोनो है शिक्षा विभाग में शिक्षक जिला नरसिंहपुर तहसील गाडरवारा विकासखण्ड साईंखेड़ा माध्यमिक शाला मिढवानी की छात्रा कुमारी मुस्कान ठाकुर पिता बड़ेलाल ठाकुर शिक्षक, माता अनिता ठाकुर शिक्षका ग्राम ज्वारा की बेटी का अंतरराष्ट्रीय स्तर(international level) पर टेनिस वॉलीबॉल में भारत की टीम में चयन हो गया है जो कि जून 2021 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित खेल प्रतियोगिता में भारत (अपने देश) की टीम से खेलेगी इससे पहले भी विगत वर्षों में मुस्कान ठाकुर का चयन राष्ट्रीय स्तर पर वालीबॉल टीम में दो बार हो चुका है और मध्यप्रदेश की (वालीबॉल टीम) की कैप्टिन होने का गौरव प्राप्त कर चुकी है। बेटी की उपलब्धि पर स्नेहीजनों ने परिवार को बधाई प्रेषित की है, बेटी के परिवार में माता पिता ने खुशी जाहिर की है साथ ही बेटी की मेहनत लग्न और उपलब्धि पर फक्र महसूस किया है, यह शाला मिडवानी (देवरी), पैतृक ग्राम ज्वारा एव जिले के लिए गौरव की बात है, ग्रामीण क्षेत्र में बेटियों का इतनी उचाई पर जाना अन्य बालिकाओ को भी प्रोत्साहित करेगा। बेटी ने अपनी उपलब्धि के लिये माता अनिता ठाकुर पिता बड़ेलाल ठाकुर के साथ साथ अपने शाला परिवार के साथ अपने सभी सहपाठियों को दिया जिन्होंने समय समय पर हौशला बुलन्द किया। बेटी पढ़ायो, बेटी बढ़ायो को मुस्कान ठाकुर यथार्त रूप दे रही है शाला प्राचार्य एव समस्त स्टाफ मुस्कान बिटिया की सफलता पर गौरान्वित अनुभव कर रहा है एव मुस्कान बिटिया के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।