राजिक शेख/बुलडाणा!! अपंग जनता दल एक अराजकिय सामाजिक संगठन है और इसके संस्थापक अध्यक्ष शेख अनीस पत्रकर के नेतृत्व में, पूरे महाराष्ट्र राज्य में उल्लेखनीय कार्य हो रहा है। डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर हॉल शिवनेरी नगर पुणे में संस्थापक अध्यक्ष और महाराष्ट्र राज्य कार्यकारिणी की बैठक शेख अनीस पात्रकर की अध्यक्षता में हुई। बुलडाणा जिलेमे रहेने वाले विकलांगता के क्षेत्र में पिछले कुछ वर्षों में बलडाणा जिला ही नही कही जिलो मे विकलांगों के लिए बहुत अच्छा काम किया है और अभी भी कर रहे है। इसलिए, उनकी उत्कृष्ट कार्यशैली को देखते हुए और दीव्यंगो के प्रती तडप और खूद दिव्यंग हो कर महाराष्ट्र भर मे जो अपनी पहेछान बनाई ईस को देखते हूवे, संगठन के संस्थापक अध्यक्ष शेख अनीस पात्रकर ने यह निर्णय लिया और अपने आदेश के अनुसार कलीम शेख को राज्य सचिव नियुक्त किया गया और उन्हें नियुक्ति पत्र दिया गया उस वक्त मलकापुर से ईस कार्य मे हमेशा कलीम शेख का साथ देने वाले नागेश सुरंगे निखिल। पोंदे।बलडाणा जिला अध्यक्ष मो. शकील शेगांव नए नियूक्त सभी पदाधिकारी और सभी जिला अध्यक्ष उपस्थित थे।