संजय वर्मा/नवादा!! बिहार सरकार द्वारा कराये जा रहे ग्रामीण सड़क एवं नाला निर्माण कार्य में अपराधिक छवि के शरारती तत्वों के द्वारा इस निर्माण को अवरुद्ध करने का प्रयास किया जा रहा है ।ताकि इस निर्माण कार्य को अवरुद्ध कर ये सभी अपराधी इस जमीन को अतिक्रमण कर अपने पास कब्जे में रख सके। बता दें कि खाता नंबर 497 प्लॉट नंबर 284 जिसका कुल रकबा 2. 50 (2 एकड़ 50 डिसमिल) है जो अनुवाद बिहार सरकार के नाम से नाला के रास्ता हेतु पहले से हीं दर्ज है परन्तु कुछ शरारती तत्व जैसे मोहम्मद फैयाज आलम पिता स्वर्गीय रहमतुल्ला, राफिया बेगम, मोहम्मद महताब आलम, सभी मृदा टोली नवादा के अपने पास जमीन को अतिक्रमण कर नाला नहीं बनने देने में विधनता उत्पन्न कर रहे हैं वही एक और अंचलाधिकारी नवादा को आवेदन लिखकर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर नाला एवं सड़क बनाने के लिए लगातार प्रयास किए गए हैं। परंतु अंचलाधिकारी नवादा की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे अपराधी छवि के लोग मोहम्मद इमरान पिता मोहम्मद आमिर हसन, मोहम्मद रिज्जु पिता मोहम्मद बुरहाण, मोहम्मद कमरुद्दीन, मोहम्मद जैदी पिता मोहम्मद हुसैन, सभी मोगला खार नवादा के सहयोग से इस जमीन को बलपूर्वक अतिक्रमण कर कार्य को अवरुद्ध किए हुए हैं इतना ही नहीं यह सभी अपराधियों ने खुलेआम पुलिस प्रशासन को डरा धमका कर कार्य को अवरुद्ध कर रहे हैं और सभी अपराधियों ने यह भी कहा कि अगर पुलिस मौके पर पहुंच भी जाती है तो हम सभी के द्वारा पुलिस प्रशासन पर बड़ा हमला भी करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।