संजय वर्मा/हिसुआ!! नवादा, हिसुआ प्रखंड सड़को पर होली आते ही चलती वाहन में चालक के द्वारा अश्लील गाना धड़ल्ले से बजाया जा रहा है। वही वाहन में सफर करने वाले यात्री जो अपने परिवार के एक साथ रहने के कारण भद्दी भद्दी गाना सुनने के बाद काफी बेजती महसूस होता है। जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।जिसमे सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी किया गया है कि अश्लील गाना बजाने वाले पर उसका परमिट रद्द कर दिया जाएगा फिर भी वाहन चालकों ने बेखौफ होकर अश्लील गाने का प्रयोग कर रहे हैं।