अजय प्रताप सिंह!! न्यू श्री शिव कोचिंग सेंटर द्वारा आज दिनांक 14 मार्च दिवस रविवार को टैलेंट हंट नामक परीक्षा का आयोजन किया गया। प्रतियोगी छात्रों के बच्चों के अंदर से एग्जाम का डर निकालने के लिए और उनका आत्मविश्वास बनाये रखने के लिए थी जिसमे संस्थान के बच्चों ने बढ़-चढ़ कर उपश्थिति दी। आने वाले समय में न्यू श्री शिव कोचिंग संस्थान बच्चो को ऐसे ढेर सारे अवसर प्रदान करेगा। सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद। आयोजक-पारस नाथ, अध्यापक -प्रभात सिंह, प्रदीप कुमार।