दिलीप शुक्ला साल्हेवारा/साल्हेवारा!! महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर डोंगेश्वर महादेव दार्शनिक स्थल-जंगलपुर मे पधारे दर्शनार्थियों के लिए वन परिक्षेत्र अधिकारी-गंडई के निर्देश मे पेयजल व्यवस्था कर वनों को अग्नि से बचाने का संदेश देते अग्नि सुरक्षा जागरूकता प्रचार प्रसार किया गया। सबको आगे आना है। वनों को आग से बचाना है। वन सुरक्षित तो जीवन सुरक्षित। इस अवसर पर पैलीमेंटा उपवनपरिक्षेत्र अधिकारी चन्द्रवंशी, वनरक्षक योगेश कोर्राम विनय कुमार धुर्वे व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।