राजाराम गुप्ता/पलटू मिश्रा!! महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा भोले नाथ को भांग, धतूरा, बैर, गन्ना, दूध चढ़ाया जाता है। मटकोपा गांव के राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने घुघली बैकुंठी घाट पर जा कर छोटी गंडक नदी से जल भर कर मटकोपा में स्थापित भगवान भोले नाथ का जलाभिषेक किया साथ ही काली स्थान पर भंडारे का आयोजन भी किया।