मुजम्मिल खानँ/मोहम्मदी!! लखीमपुर खीरी बुधवार को जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम, लालपुर में मिशन शक्ति के तहत ज़िले के विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं के मध्य दौड़ 100 मी. 200 मी. 400 मी. 800 मी. व ऊंची कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। प्रतियोगिताओ का शुभारंभ डीआईओएस ओपी त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीपीओ संजय कुमार निगम ने मिशन शक्ति की आवश्यकता व प्रासंगिकता के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। डीआईओएस ओपी त्रिपाठी ने मिशन शक्ति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कमतर नहीं है। बेटियों ने हर फील्ड में अपना परचम लहराया है। एसडीएम पूजा यादव ने कहा कि खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है। स्वस्थ शरीर व दिमाग काे विकसित करने में खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेल हमारे शारीरिक के साथ मानसिक विकास में मदद करते हैं। लगातार पढ़ाई के दौरान कई बार तनाव की स्थिति होती है। ऐसे में खेल इस तनाव को दूर करने का बेहतर माध्यम है। जिस तरह दिमाग का सही विकास के लिए शिक्षा जरूरी है, उसी तरह शारीरिक विकास के लिए खेल महत्वपूर्ण हैं।
प्रथम द्वितीय तृतीय व सांत्वना स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को एसडीएम पूजा यादव व जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार निगम ने प्रशस्ति पत्र मेडल व पुरस्कार प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान डीआईओएस व प्रोबेशन कार्यालय का स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम में भगवानदीन आर्य कन्या इंटर कॉलेज, गुरु नानक विद्यक कन्या इंटर कॉलेज, कृषक समाज कन्या इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, अबुल कलाम कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। उनके साथ उनकी शिक्षिकाएं भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। जिला क्रीड़ा अधिकारी सुनील कुमार भारती, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रमोद कुमार ने कार्यक्रम के सुचारू संचालन में पूर्ण सहयोग किया।