मुजम्मिल खान/मोहम्मदी!! डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें मुख्य रुप से सीडीओ अरविंद सिंह व सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल मौजूद रहे। बैठक के आरंभ में सीएमओ डॉ० मनोज अग्रवाल ने बैठक के एजेंडा बिंदु सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के संबंध में अद्यतन स्थिति से अवगत कराया। बैठक में जिला स्तर पर विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों में स्वास्थ्य संकेतको की अद्यतन स्थिति एवं प्रगति पर बिंदुवार समीक्षा हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पूरे स्वास्थ्य महकमे को डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ते हुए फील्ड में एक्टिवेट करें व स्वास्थ्य संकेतको में बेहतर परफॉर्मेंस दिखाएं। सभी अधीक्षक लीडरशिप रोल लेते हुए अपने-अपने ब्लॉक में स्वास्थ्य संबंधी शासकीय योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन सुनिश्चित कराते हुए इसकी डेली मॉनिटरिंग करें।
स्वास्थ्य संकेतको में रमियाबेहड़ के बेहतर परफारमेंस पर डीएम ने प्रशंसा की। वहीं मितौली के खराब प्रदर्शन पर फटकार लगाई। आयुष्मान कार्ड बनाने में धीमी प्रगति पर सीएचसी रमियाबेहड़, फूलबेहड़, मितौली व मोहम्मदी के एमओआईसी से कारण जाना व प्रगति लाने के निर्देश दिए। वही योजना में उपचारित लाभार्थियों की संख्या कम होने पर बांकेगंज, धौरहरा, नकहा, बेहजम के अधीक्षकों से कारण जाना व आवश्यक निर्देश दिए। डीएम ने जिला महिला चिकित्सालय, सीएचसी मोहम्मदी, मितौली व निघासन मे संस्थागत प्रसव की संख्या कम होने पर उसे बढ़ाने के निर्देश दिए। सीएमओ ने बताया कि 48 उपकेंद्र जहां पर प्रसव की सुविधा उपलब्ध है वहां 2318 संस्थागत प्रसव हुए। डीएम ने आशाओं के भुगतान में तेजी लाने के साथ ही पूरी पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिए। इस संबंध में शिकायत मिलने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। सीडीओ अरविंद सिंह ने समीक्षा करते हुए कहा की जन्म मृत्यु पंजीकरण, आरसीएच सहित अन्य पोर्टल पर डाटा एंट्री ससमय शत-शत सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि शिथिल डाटा एंट्री ऑपरेटरों को चिन्हित कर अगली बैठक में कार्यवाही हेतु प्रस्तुत किया जाए।
डीएम ने चिकित्सालयो में ओपीडी की अद्यतन स्थिति,आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्डों का वितरण व उसके सापेक्ष उपचारित लाभार्थियों की अद्यतन स्थिति, जन्म पंजीकरण, स्टिलबर्थ रेश्यो, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, संस्थागत प्रसव, राष्ट्रीय दृष्टिहीनता निवारण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, वेक्टर जनित रोग, न्यूबॉर्न स्टेबलाइजेशन यूनिट सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की बिंदुवार समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में एसीएमओ डॉ आरपी दीक्षित, डॉ अश्विनी, डॉ रविंद्र शर्मा, डॉ संतोष चक, सीएमएस डॉ आरसी अग्रवाल, डॉ नसरीन सहित सभी एमओआईसी मौजूद रहे।