ओमप्रकाश नाग/कोंडागाँव!! महाशिवरात्रि की तैयारी को लेकर यातायात प्रभारी अर्चना धुरन्धर मेडम अपने टीम के साथ कोपाबेडा को मार्ग देर रात तक दुरुस्त करने मे लगी रहीं। ञात हो कि महाशिवरात्रि की तैयारी जोरो पर है कोपाबेडा मार्ग मे यहाँ वहां बिल्डिंग मटेरियल सड़कों पर पड़ा है जिस पर किसी का ध्यान नहीं है ऐसे मे यातायात प्रभारी अर्चना धुरन्धर अपनी टीम के साथ कोपाबेडा मार्ग मे देर रात तक अपने स्टाप के साथ सड़क दुरूस्त करने मे लगी रहीं।