कमलेश कुमार/प्रयागराज!! मेजा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सभा नेवढिया में रामदास बिंद, होरी लाल बिंद में पुरानी जमीनी विवाद को लेकर कुछ कहा सुनी हो गयी। जहां होरी लाल व उनके कुछ सहयोगी ने मिलकर रामदास के लड़के आनंद कुमार को मध्य रात्रि में बुलाकर कमरे के अंदर बंद कर बुरी तरह पीटा। जहां रामदास द्वारा डायल 112 को सूचना देकर बुलाया गया। सूचना पर पहुंचे पीआरबी के सिपाहियों ने आनंद कुमार को बाहर निकलवाया और इलाज के लिए सीएससी मेंजा ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई आनंद की मौत की सूचना मिलते ही परिवारीजनों में मातम का माहौल छा गया जिसके बाद रामदास द्वारा मेजा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए नामजद लोगों पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए उचित कार्यवाही कर न्याय की गुहार लगाई।