बीरेन्द्र कुमार/बैरिया!! 09/03/2021 को पश्चिमी चंपारण प्रखंड बैरिया के पुजहा पटजीरवा मैदान में एकता क्रिकेट क्लब के द्वारा पंचायत स्तरीय टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन जिसमें जिला परिषद पति अमर यादव तथा भावी मुखिया प्रत्याशी योगेंद्र यादव उर्फ साधु यादव, कमरुद्दीन आलम के द्वारा फीता काटा गया और मैच का शुभारंभ किया गया जिसमें पहला मैच शेखटोली बनाम हरपुरवा के बीच खेला गया और शेखटोली टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करके 16 ओवर में 164 रन का लक्ष्य रखा उसके जवाब में हरपुरवा की टीम ने 15 ओवर में 152 रन पर ऑल आउट हो गई जिससे शेखटोली की टीम विजई घोषित हुई और हरपुरवा की टीम की हार का सामना करना पड़ा।