संजय वर्मा/हिसुआ!! सोमवार से आरंभ हुआ विशेष नामांकन अभियान प्रवेशोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को हिसुआ व मेसकौर प्रखंड के अधिकांश विद्यालयों में विद्यालय शिक्षा समिति सदस्यों की बैठक संपन्न हुई। नवसृजित प्राथमिक विद्यालय शिक्षा पहाड़े में जयंती देवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रभारी प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार ने बैठक का संचालन करते हुए विशेष नामांकन अभियान प्रवेशोत्सव के बारे में विस्तृत जानकारी विद्यालय शिक्षा समिति सदस्यों तथा उपस्थित चयनित अभिभावकों को दिया। प्रधानाध्यापक ने बैठक में बताया कि प्रवेशोत्सव नामांकन अभियान का मुख्य उद्देश्य छीजत व अनामांकित बच्चों को शत प्रतिशत विद्यालयों में नामांकन कराना है। प्रधानाध्यापक ने बताया कि बीते 1 साल से कोविड-19 को लेकर विद्यालय बंद रहा हैं। जिससे बच्चों के शैक्षणिक कार्य बाधित हुए हैं। बीते 1 साल का शैक्षणिक गतिविधि को सही करने के लिए शिक्षा विभाग ने 1 अप्रैल से 3 माह के लिए कैचप कोर्स के माध्यम से बच्चों में शैक्षणिक स्तर सुधारने कि पहल किया है जिसमें पूर्व कक्षा का शॉट पाठ्य कोर्स तैयार कर शिक्षक एक साल की पढाई को पुरा करायेंगे। बताया कि इसके लिए पोषक क्षेत्र के वैसे अनामांकित एवं छीजत छात्र को चिन्हित कर 10 मार्च से 20 मार्च के अंदर नामांकन कराना सुनिश्चित हो। इसमें विद्यालय शिक्षा समिति सदस्यों के सहभागिता के साथ-साथ अभिभावकों का पहल जरूरी है।
सरकारी स्कूलों मे अपने मिलने वाले फायदे के बारे में बताते हुए प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार ने बताया कि जहां निजी विद्यालय नामांकन के नाम पर हजारों रुपया ऐठता है वहीं सरकारी विद्यालय में बच्चों का नामांकन मुफ्त किया जाता है। इसके साथ साथ पाठ्यपुस्तक के लिए नामांकित बच्चों के खाते में रुपए भेजे जाते हैं। वही छात्रवृत्ति, पोशाक, मध्यान भोजन, आकर्षक बिल्डिंग सहित विभिन्न प्रकार के सुविधाएं प्रदान करती है। बैठक के अंत में प्रवेशोत्सव नामांकन अभियान को सफल बनाने तथा अपने विद्यालय को उत्कृष्ट विद्यालय में परिवर्तित कराने को लेकर उपस्थित लोगों को संकल्प दिलाया गया। मौके पर विद्यालय समिति के सचिव अनिता कुमारी, सदस्य विमला देवी ने भी विद्यालय के प्रति सदस्यों व अभिभावकों को अपनी जिम्मेदारी व भागीदारी समझने कि बात कते हुए हरहाल में सभी बच्चों को स्कूल पहचंचाने का संकल्प लिया। बैठक मे नामांकित बच्चों कि मां सुनैना देवी, तारो देवी, कंचन देवी, शांति देवी, आभा देवी, शिक्षक इंद्रजीत कुमार सिंह, अमरनाथ कुमार, विनीता कुमारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।