ताहा जलीस खान!! उत्तराखंड के हरिद्वार के बीएचईएल सेक्टर 1 में मंगलवार को एक दिन में हुई दो घटनाओं से लोगों दहशत में हैं. सुबह इलाके में पहले तेंदुए के आने से हड़कंप मच गया तो शाम को अजगर सड़क पर आ गया. हालांकि इन दोनों ही घटनाओं में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. अजगर का तो रेस्क्यू कर लिया गया है लेकिन तेंदुए का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है।
बताया जा रहा है बीएचईएल सेक्टर 1 में सड़क पर विशालकाय अजगर आ जाने से राहगीरों में हड़कंप मच गया। यह घटना मंगलवार रात करीब 9 बजे की है, जब सेक्टर 1 हॉस्पिटल के पास जंगल की ओर से सड़क पर अजगर आ गया। सड़क पर विशालकाय अजगर आ जाने वहां भारी भीड़ जमा हो गई और लोग अपने वाहन रोककर खड़े हो गए। इस दौरान वहां से गुजर रहे कुछ पुलिस कर्मियों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। थोड़ी देर बाद वन कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर 13 फ़ीट लंबे अजगर का रेस्क्यू कर उसे जंगल मे छोड़ा।