संवाददाता-मुकेश गुप्ता!! थाना साहिबाबाद परिसर में आज अगामी त्यौहार महाशिवरात्रि वह होली को देखते हुए थाना साहिबाबाद में साहिबाबाद प्रभारी विष्णु कौशिक थाना प्रभारी अपराध रमेश चंद्र डिस्टल वॉलिंटियर को ऑर्डिनेटर प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में एक पीस कमेटी एवं डिजिटल वॉलिंटियर्स की मीटिंग संपन्न हुई जिसमें क्षेत्र के सभी सम्रत नागरिक डिस्टल वॉलिंटियर्स मौजूद रहे एवं आगामी त्यौहार को देखते हुए कई रणनीति बनाई गई त्योहार को सुगम एवं करुणा के प्रोटोकॉल के तहत बनाने की तैयारी की गई। इस मौके पर टीम कोऑर्डिनेटर प्रवीण कुमार ने सभी वॉलिंटियर्स को गत वर्ष में किए गए पुलिस प्रशासन सहयोग के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस बैठक में यूनिस, इलियास प्रधान, सतीश सेन, मदन सेन, शिवम ठाकुर, पूनम कॉल, राजू कुमार सुरेंद्र उपाध्याय, सहित अनेक वॉलिंटियर्स उपस्थित थे।