उपेंद्र राज/रजौली!! रजौली प्रखंड अंतर्गत जीविका के द्वारा ग्रामीण युवाओं को सरकार द्वारा संचालित कौशल परख योजनाओं, स्वरोजगार के अवसरों एव प्रत्यक्ष नियोजन को ले दिनांक 09 मार्च 2021 दिन मंगलवार को रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन प्रखंड कार्यालय परिसर में किया गया। रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का शुभारभ अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद, जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक पंचम कुमार दांगी, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम सागर मिश्रा, अंचला अधिकारी, रोजगार प्रबंधक दिलीप कुमार गुप्ता एवं प्रखंड परियोजना प्रबंधक उमा रानी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रोज्जलित कर किया गया और जीविका दीदियों द्वारा स्वागत गान एव पुष्पगुच्छ दे कर अतिथियों का स्वागत किया गया। मंच का संचालन क्षेत्रीय समन्वयक सामुदायिक अर्चना कुमारी और सामुदायिक समन्वयक निभा कुमारी ने किया। अथितियो स्वागत सं बोधन में रोजगार प्रबंधक दिलीप कुमार गुप्ता ने रोजगार सह मार्गदर्शन मेले के आयोजन के उद्देश्य और जीविका स्किल्स के तहत जिले में किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी गई। रोजगार मेले में आय युवाओं को संबोधन करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने अपने संबोधन में जीविका के कार्यों की प्रशंश करते हुए। रोजगार मेले में आए युवाओं रोजगार मेले का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। इस रोजगार मेला में नव भारतफर्टिलाइजर प्राइवेट लिमिटेड, शिवशक्ति बायो टेक प्राइवेट लिमिटेड, होप केयर, भरोसा सिक्युरिटी, यजाकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, भारतीय जीवन बीमा, विक्रांत इंटरप्राइजेज, फॉक्सकॉन सहित स्वरोजगार हेतु ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हिसुआ, राष्ट्रीय लधु उद्योग संस्थान नवादा को साथ ही दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत जिले में संचालित प्रशिक्षण सह नियोजन हेतु युवाओं और बिहार कौशल विकास मिशन के लिय युवाओं का आवेदन प्राप्त हुआ। रोजगार मेले में कुल 650 युवाओं ने पंजीयन कराया जिसमे 128 युवाओं का नियोजन हुआ शेष आवेदकों को आगे की प्रक्रिया हेतु उन्हे समय दिया गया ।
इस अव सरपर, निर्देशक राष्ट्रीय लधु उद्योग संस्थान कमल नयन, प्रशिक्षण अधिकारी बृजेंद्र कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक आदर्श कुमार राणाअर्चना कुमारी, लेखापाल उपेंद्र कुमार, कार्यालय सहायक गौरव कुमार सीएफटी टेक्निकल एक्सपर्ट अमन कुमार, रोजगार साधन सेवी रंजीत कुमार, सिकंदरा कुमार सामुदायिक समन्वयक सलोनी कुमारी, कुसुम कुमारी, कंचन कुमारी, पल्लवी कुमारी के साथ सभी जीविका दीदी एवं ग्रामीण युवा युक्ति इत्यादि उपस्थित रहे।