दिलीप शुक्ला/साल्हेवारा!! वनांचल साल्हेवारा घाट ऊपर की सभी पंचायतो में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया व महिलाओं को सम्मानित किया गया। ग्रामपंचायत साल्हेवारा में ग्राम पंचायत भवन में सरपंच संतोष नामदेव सचिव शिव नेवारे व समस्त पंचायत प्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधियो की उपस्थिति में महिलाओं का सम्मान किया गया उधर ग्राम पंचायत कोपरो में सरपंच दिनेश बोरकर ग्राम पंचायत चोभर में सरपंच गणेश लाल ध्रुव व पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सरपंच गणेश लाल ध्रुव ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य मेंमहिलाओं के सम्मान के प्रति अपने उदगार व्यक्त किये।भाजपा नेत्री व सोसायटी अध्यक्ष कारण बाई चौरे को इस महिला दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रमो में मुख्य अतिथी के रूप में आमंत्रित किया गया व सोसायटी साल्हेवारा में विशेष तौर पर सम्मान किया गया।